इको पर्यटन से पैदा हो सकते हैं रोजगार के अवसर: योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इको पर्यटन से ना सिर्फ पर्यावरण का संरक्षण करने में मदद मिलती है बल्कि इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होते हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 10 Feb 2018 6:51 AM GMT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इको पर्यटन से ना सिर्फ पर्यावरण का संरक्षण करने में मदद मिलती है बल्कि इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होते हैं।
मुख्यमंत्री ने दुधवा नेशनल पार्क में अंतरराष्ट्रीय पक्षी महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश में 38 ऐसे स्थान हैं जिन्हें निजी-सार्वजनिक भागीदारी के तहत इको पर्यटन केंद्रों के रूप में विकसित किया जा सकता है। इको पर्यटन से न सिर्फ पर्यावरण को बचाया जा सकता है बल्कि इससे स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होते हैं।
ये भी पढ़ें- छह साल पहले खुद खेलते थे सट्टा, अंडरवर्ल्ड समेत देशभर के आधा दर्जन राज्यों में फैला नेटवर्क
योगी ने इको पर्यटन के विकास के लिए आम लोगों की भागीदारी और सहयोग पर जोर देते हुए कहा कि अगर आम लोगों और इको पर्यटन के बीच संपर्क नहीं होगा तो इससे जगह-जगह पर वीरप्पन पैदा हो जाएंगे और न जंगल बचेंगे और ना ही जानवर।
योगी ने इस बात पर निराशा जाहिर की कि दुधवा अभयारण्य को कभी उतना बढ़ावा नहीं दिया गया जितना देना चाहिए था।
मुख्यमंत्री ने लोगों का आह्वान किया कि वे कुदरत के साथ करीबी संबंध बनाएं ताकि एक खुश और तनाव मुक्त जिंदगी जी सकें। उन्होंने कहा कि जहां उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से जानलेवा स्मॉग से घिरे थे। वही पीलीभीत इससे मुक्त था।
मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनजातियों के उत्थान का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 23 गांवों को राजस्व ग्राम का दर्जा दिया है, ताकि वहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।
योगी ने कहा कि दुधवा में थारू जनजाति बहुल गांव में विद्युतीकरण किया जाएगा और स्कूल खोले जाएंगे। इसके अलावा थारू महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए उनके हस्तशिल्प उत्पादों को 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' योजना के तहत लाया जाएगा जिससे न सिर्फ उनके उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा बल्कि उन्हें बेहतर बाजार भी मुहैया हो सकेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story