टाटा मैजिक और डीएमयू ट्रेन की भिड़ंत, ड्राइवर सहित तीन लोग घायल
संभल से मुरादाबाद जा रही डीएमयू ट्रेन टाटा मैजिक से टकराने करीब दो किलोमीटर चलने के बाद ट्रेन पटरी से उतर गई।

संभल से मुरादाबाद जा रही डीएमयू ट्रेन टाटा मैजिक से टकराने करीब दो किलोमीटर चलने के बाद ट्रेन पटरी से उतर गई। इस हादसे में टाटा मैजिक में सवार ड्राइवर समेत तीन लोग घायल हुए हैं।
आपको बता दें कि मंगलवार रात डीएमयू ट्रेन संभल से मुरादाबाद जा रही थी। ट्रेन अभी बिलारी में अजुध्या शुगर मिल के सामने से गुजर रही थी। इसी दौरान बिलारी जर गांव अनमैंड रेलवे क्रासिंग से एक टाटा मैजिक निकल रहा था।
Moradabad: DMU (Diesel Multiple Unit) train arriving from Sambhal derailed following a collision with a vehicle at Raja Ka Sahaspur Railway Station. No injuries reported pic.twitter.com/f7uhcww5Zg
— ANI UP (@ANINewsUP) March 13, 2018
और डीएमयू ट्रेन ने टाटा मैजिक को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ट्रेन करीब 30 मीटर दूर तक टाटा मैजिक को घसीटते हुए ले गई। जिसमें चालक समेत तीन लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ेंः यूपी: उन्नाव में ट्रक और कार भीषण टक्कर, दो की मौत
हादसे में घायल हुए लोगों को मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया। ट्रेन बिलारी स्टेशन पार करने के बाद डीएमयू ऑफ लाइन पर चली गई और कुछ दूर चलने के बाद ट्रेन पटरी से उतर गई।
इस हादसे से रेल प्रशासन में अफरा तफरी मच गई। इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद डीआरएम एके सिंघल टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App