AMU: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 2 दिन तक इंटरनेट सेवा बंद, जानें पूरा मामला
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विवाद को बढ़ता देख जिला अधिकारी ने बड़ा आदेश दिया है।

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। विवाद को बढ़ता देख जिला अधिकारी ने बड़ा आदेश दिया है।
एएनआई के मुताबिक, अलीगढ़ जिले के डीएम ने आदेश देते हुए कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। बता दें कि 4 मई से लेकर 5 मई तक एएमयू में इंटरनेट सेवा पर पूर्ण रोक लगा दी है।
District Magistrate orders suspension of Internet services in Aligarh Muslim University from May 4 till May 5.
— ANI UP (@ANINewsUP) May 4, 2018
वहीं दूसरी तरफ एएमयू में चल रहे हंगामे को देखते हुए प्रशासन ने भी 5 दिनों के लिए यूनिवर्सिटी को बंद किया हुआ है। बता दें कि यूनिवर्सिटी ने ये फैसला छात्रों के द्वारा दूसरे दिन हुए फैसले के बाद लिया था।
सपा नेता के बयान से भड़ा और विवाद
गोरखपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद प्रवीण निषाद ने बयान के बाद और विवाद बढ़ गया है। प्रवीण निषाद का कहना है कि आजादी पाने में जितना बड़ा योगदान महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू का था, उतना ही बड़ा योगदान मोहम्मद अली जिन्ना का भी था।
यूपी डिप्टी सीएम का जिन्ना के खिलाफ बयान
एएनआई के मुताबिक, यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिन्ना देश के दुश्मन थे। देश के दुश्मन के लिए किसी के दिल में न तो कभी कोई जगह थी और न कभी होगी।
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने बुलाया भारत बंद, जवानों की कार्रवाई से नाराज
क्या है विवाद
जिन्ना की तस्वीर को लेकर विवाद बीजेपी सांसद और एएमयू कोर्ट मेंबर सतीश गौतम के एक खत से शुरू हुआ। जो उन्होंने एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर को लिखा था।
बीजेपी सांसद ने खत लिख पूछा था कि किन कारणों से जिन्ना की तस्वीर लगी है और कहां-कहां? उन्होंने आगे कहा कि जिन्ना भारत और पाक के बंटवारे के मुख्य सूत्रधार थे। जिसके बाद ये पूरा विवाद शुरू हुआ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App