Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

छह जिलों के तूफानी दौरे पर सीएम योगी, आला अफसरों में मचा हड़कंप, एथलीट की तरह दौड़ती नजर आईं डीएम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले चरण में इन दिनों छह जिलों के दौरे पर हैं। गुरुवार को योगी आदित्यनाथ श्रावस्ती पहुंचे जहां उन्होने निर्माणाधीन कॉलेज का निरीक्षण किया। वहीं आज उनके बहराइच दौरे से पहले अफसरों में हड़कंप मच गया है।

छह जिलों के तूफानी दौरे पर सीएम योगी, आला अफसरों में मचा हड़कंप, एथलीट की तरह दौड़ती नजर आईं डीएम
X

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले चरण में इन दिनों छह जिलों के दौरे पर हैं। गुरुवार को योगी आदित्यनाथ श्रावस्ती पहुंचे जहां उन्होने निर्माणाधीन कॉलेज का निरीक्षण किया। वहीं आज उनके बहराइच दौरे से पहले अफसरों में हड़कंप मच गया है।

इस बीच बहराइच की डीएम माला श्रीवास्तव का वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वह एथलीट की तरह दौड़ती हुई नजर आ रही हैं। मुख्यमंत्री योगी बहराइच के अलावा श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, गोरखपुर व देवरिया का दौरा कर कानून-व्यवस्था जायजा लेंगे।

दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में कानून व्यवस्था व विकास की योजनाओं की समीक्षा करने के लिए पहुंचे थे। सीएम की अगवानी में एथलीट की तरह डीएम साहिबा दौड़ती दिखाई दीं।

मुख्यमंत्री योगी ने बहराइच में 189 करोड़ की लागत से बन रहे नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज, धान क्रय केंद्र, प्राईमरी स्कूल का निरीक्षण किया। इसके अलावा ब्रिटिश जमाने की कलेक्ट्रेट में पहली बार तकरीबन 2 घंटे तक जिले के अफसरों व जन प्रतिनिधियों के साथ बैठकर लंबी समीक्षा बैठक की।

इस दौरान नीति आयोग के इंडिकेटरों में बहराइच जिले की प्रगति रिपोर्ट की स्पीड को देख मुख्यमंत्री योगी ने खुशी जाहिर की। मुख्यमंत्री ने आकांक्षात्मक जिलों में शामिल बहराइच के विकास की गति और तेजी से बढ़ने का भरोसा जताया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story