कांवरियों के उत्पात मचाने पर यूपी के उपमुख्यमंत्री ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कांवरियों के उत्पात मचाने के मामले में यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। शर्मा के बयान से अब साफ हो गया है कि किसी भी हाल में गुंडागर्दी करने वालों को नहीं छोड़ा जायेगा।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कांवरियों के उत्पात मचाने के मामले में यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। शर्मा के बयान से अब साफ हो गया है कि किसी भी हाल में गुंडागर्दी करने वालों को नहीं छोड़ा जायेगा।
Those on spiritual pilgrimage are lost in devotion of god, can never be violent, but yes if some anti-social elements get involved then we will take strict action,no one will be spared irrespective of who he is: Dinesh Sharma,UP Deputy CM on incidents of violence by #Kawarias pic.twitter.com/P08HtIpaZE
— ANI UP (@ANINewsUP) August 10, 2018
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि भगवान की भक्ति के दौरान जब कोई भक्त यात्रा करता है तब वह उग्र नहीं हो सकता है। हां, अगर कोई असामाजिक तत्व इस तोड़फोड़ की घटना में शामिल है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी। गलती करने वाला चाहे कितना ही बड़ा इन्सान क्यों न हो बख्शा नहीं जायेगा। सजा मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ः नक्सलियों ने दो बसों और एक ट्रक में लगाई आग
आपको बता दें कि कांवरियों के एक जत्था हरिद्वार वापस लौटने के दौरान बुलंदशहर में पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ की थी। स्थानीय लोगों से बहस के बाद कांवरिये उग्र हो गए और पुलिस गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
इससे पहले दिल्ली के मोतीनगर इलाके में भी कांवरियों ने उत्पात मचाया था इस दौरान एक महिला की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को नामजद और 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गुरुवार को मुजफ्फरनगर में एक शख्स की कार एक कांवरिया से टकरा गई इसके बाद देखते ही देखते कई कांवरिया जमा हो गए और उस गाड़ी में तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान गाड़ी में बैठे तीन बच्चे काफी डर गए। इस घटना का भी वीडियो सामने आया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App