नोएडा हादसे पर बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, घटना स्थल पर जिला प्रशासन और NDRF मौजूद
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग दूसरी बिल्डिंग पर जा गिरी। जिसके बाद यूपी सरकार के मंत्री और डिप्टी सीएम ने घटना को लेकर दुख जाता है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 18 July 2018 8:39 AM GMT
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग दूसरी बिल्डिंग पर जा गिरी। जिसके बाद यूपी सरकार के मंत्री और डिप्टी सीएम ने घटना को लेकर दुख जाता है।
एएनआई के मुताबिक, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि जिला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई हैं। टीम ने राहत और बचाव कार्य का काम शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें - अब यूपी पुलिस क्वार्टर पर चढ़ा भगवा रंग
उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग इस हादसे को लेकर काफी डरे हुए हैं। जो इस हादसे में मारे गए हैं हम उन परिवारों के साथ हैं। वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। इस हादसे में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। संख्या और भी बढ़ सकती है।
District administration and NDRF teams are engaged in rescue and search operations. Some people are feared trapped in the rubble. Our thoughts are with the families of those who died in the incident: KP Maurya,Deputy CM on Greater Noida building collapse (file pic) pic.twitter.com/NNtAAl60vH
— ANI UP (@ANINewsUP) July 18, 2018
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले पर संज्ञान लिया है। मामला सामने आने के बाद सीएम ने कहा कि एनडीआरएफ और पुलिस की मदद से तुरंत राहत और बचाव कार्य को अंजाम दिया जाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story