देवरिया में स्कूल की दीवार गिरने से छात्रा की मौत, प्रबंधक फरार
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौरी बाजार पुलिस स्टेशन के बैतालपुर इलाके में शुक्रवार सुबह स्कूल गेट गिर जाने से आठ साल की छात्रा की मौत हो गयी ।

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के गौरी बाजार पुलिस स्टेशन के बैतालपुर इलाके में शुक्रवार सुबह स्कूल गेट गिर जाने से आठ साल की छात्रा की मौत हो गयी। पुलिस ने स्कूल प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और फरार प्रबंधक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अपर केजी क्लास की छात्रा हर्षिता कैरियर अकादमी नामक स्कूल में जैसे ही अंदर जाने लगी, स्कूल का गेट उस पर गिर पड़ा। उसके पिता संतोष ऑटो चालक हैं। किसी ने इस दुर्घटना की सूचना उन्हें दी, वह तुरंत स्कूल पहुंचे और बच्ची को लेकर अस्पताल गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस बीच स्कूल प्रबंधक अनूप कुमार यादव स्कूल से फरार हो गया। गौरी बाजार पुलिस स्टेशन के प्रभारी पीएस यादव ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। स्कूल प्रबंधक के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओ में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App