UP:दलित ने खोली मंत्री सुरेश राणा की पोल, कहा- बाहर से मंगाया था खाना,बर्तन और पानी
यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा ने कल रात अलीगढ़ के लोहागाद में रात्री भोज के लिए अचानक से पहुंच गए। जिसे लेकर दलित ने कहा कि बताया कि मंत्री जी खाने का पूरा सामान, बर्तन और यहां तक की पीने का पानी भी अपने साथ लाए थे।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दलित के घर रात्रि भोजन करने को लेकर राज्य सरकार के मंत्री सुरेश राणा की पोल खुल गई है। दरअसल, यूपी सरकार के मंत्री सुरेश राणा ने कल रात अलीगढ़ के लौहगढ़ में रात्री भोज के लिए अचानक से पहुंच गए।
जिसके बाद यह दावा किया गया कि यूपी में दलितों के सम्मान में मंत्री ने दलित के घर बिना किसी भेदभाव के भोजन किया। लेकिन मंत्री सुरेश राणा के दलित के घर रात्रि भोजन की पोल उस समय खुल गई।
जब खुद दलित व्यक्ति रजनीश कुमार ने सामने आकर मीडिया को बताया कि कल रात मंत्री जी अचानक से अपने समर्थकों के साथ उनके घर पर आ गए। रजनीश कुमार ने मीडिया को बताया कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि मंत्री जी हमारे घर रात्रि भोज के लिए आने वाले हैं।
Lohagadh(Aligarh): Rajnish Kumar, Dalit man at whose house UP Minister Suresh Rana had dinner yesterday says, 'I didn't even know they are coming for dinner,they came suddenly.All food.water and cutlery they had arranged from outside' pic.twitter.com/TIXMVtV825
— ANI UP (@ANINewsUP) May 2, 2018
रजनीश का कहना है कि मंत्री जी अचानक से उनके घर आए गए। रजनीश ने मीडिया को बताया कि मंत्री जी खुद ही अपना खाना अपने साथ लाएं थे। उन्होंने बताया कि मंत्री जी अपने साथ खाने का पूरा सामान, बर्तन और यहां तक की पीने का पानी भी अपने साथ लाए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App