मुजफ्फरनगर दंगे: हत्या के मामले में 6 लोगों के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट
मुजफ्फरनगर दंगे से जुड़े हत्या के एक मामले में अदालत में पेश नहीं होने के कारण छह लोगों के खिलाफ कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है।

मुजफ्फरनगर दंगे से जुड़े हत्या के एक मामले में अदालत में पेश नहीं होने के कारण छह लोगों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है।
अधिवक्ता मोहसीन जैदी ने बुधवार को बताया कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अंकुर शर्मा ने रविंदर, प्रहलाद, बिशन, तेंदु, देवेंदर और जितेंदर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया। मजिस्ट्रेट ने पुलिस को आरोपियों को चारअक्टूबर को अदालत में पेश करने का भी निर्देश दिया।
इसे भी पढ़ें- गौरी लंकेश हत्याकांड: एमनेस्टी ने कहा- भारत में सच बोलने वालों के लिए यह खतरनाक समय
मोहम्मद वसीम की ओर से दायर शिकायत में कहा गया है कि 27 अगस्त, 2013 को उनके बेटे शाहनवाज की आठ लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के कारण मुजफ्फरनगर और पड़ोसी जिलों में काफी अधिक तनाव की स्थिति पैदा हो गयी थी और 60 से अधिक लोगों की जान गयी थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App