बीजेपी की उल्टी गिनती शुरु हो गई, कैराना और नूरपुर के लोगों को बधाईः मायावती
बीएसपी चीफ मायावती ने कहा कि मैने पहले भी यह कहा है कि बीजेपी की उल्टी गिनती शुरु हो गई है।

बीएसपी सुप्रीमो मायवाती ने एक बार फिर बीजेपी को निशाना बनाया है। उन्होने कहा कि मैने पहले भी यह कहा है कि बीजेपी की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। वे हर जगह पराजित हो रहे हैं। मैं कैराना और नूरपुर के लोगों को बधाई देना चाहती हूं जिन्होने वोट दिया और बीजेपी को हरा दिया।
ये भी पढ़ेंः 15 अगस्त मांगे नहीं मानी तो हर जगह से मिटा दी जाएगी भाजपाः जाट आरक्षण संघर्ष समिति
I have said this earlier too that the countdown of BJP has begun. They are getting defeated everywhere. I would like to congratulate people of Kairana and Noorpur that they voted & made BJP lose: Mayawati, BSP Chief pic.twitter.com/RYkUjB8foM
— ANI UP (@ANINewsUP) June 2, 2018
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कैराना और नूरपुर में हुए उपचुनावों में विपक्ष की जीत के बाद से मायावती की चुप्पी पर सवाल खड़े हो रहे थे। बताया जा रहा था कि मायावती रणनीतिक रूप से खामोश हैं। लेकिन अब मायावती ने चुप्पी तोड़कर आशंकाओं को विराम दे दिया है।
बता दें कि कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव में विपक्षी एकजुटता के आगे सत्तारूढ़ भाजपा को एक बार फिर शिकस्त का सामना करना पड़ा है और दोनों ही सीटों पर सपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशियों ने गुरुवार को जीत हासिल कर ली।
ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: आतंकियों का CRPF जवानों पर फिर कायराना हमला, 3 जवान और 1 नागरिक घायल
कैराना सीट पर आरएलडी की उम्मीदवार तबस्सुम हसन को 4,81,182 वोट मिले जबकि बीजेपी की मृगांका सिंह को महज 4,36,564 वोट मिले हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App