गोमती गोली हत्याकांड: पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा, विवेक की एसयूवी से नहीं हुई बाइक की टक्कर
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की मोटर ट्रांसपोर्ट शाखा की जांच रिपोर्ट सामने आई है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 10 Oct 2018 10:24 AM GMT
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एप्पल के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की मोटर ट्रांसपोर्ट शाखा की जांच रिपोर्ट सामने आई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सिपाहियों की बाइक की विवेक तिवारी की गाड़ी से टक्कर हुई ही नहीं थी। इसको लेकर खुलासा हुआ है। जिसके बाद पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।
बता दें कि एमटी शाखा ने विवेक की एसयूवी का तकनीकी मुआयना किया। जांच में पता चला कि गाड़ी का अगला हिस्सा अंडरपास के पिलर से टकराने से क्षतिग्रस्त हुआ था। कार के साइड में कोई खरौच नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ तिवारी हत्याकांड में अब तक पुलिस ने 2 मामले दर्ज किए हैं। इसमें पहला मामला चश्मदीद सना की तरफ से दर्ज किया गया था तो वहीं दूसरा मामला विवेक तिवारी की पत्नी की तरफ से दर्ज किया गया है। बता दें कि मामले में मुख्य आरोपी प्रशांत चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story