Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

सीएम योगी और राजनाथ सिंह ने यूपी को दी 939 करोड़ की सौगात, 308 परियोजनाओं का किया उद्घाटन

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकार के पांच साल के कार्यकाल में 30 हजार 994 किमी सड़कों का नवीनीकरण होता है, वहीं हमारी सरकार ने मात्र 15 महीनों में 54277 किमी सड़कों का नवीनीकरण का कार्य सफलतापूर्वक किया।

सीएम योगी और राजनाथ सिंह ने यूपी को दी 939 करोड़ की सौगात, 308 परियोजनाओं का किया उद्घाटन
X

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज लखनऊ में 939 करोड़ रुपये की 308 विकास परियोजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किया।

इसे भी पढ़ेंः उज्बेकिस्तान में सुषमा स्वराज ने सुना 'वैष्णव जन तेने कहिए', इस फल के व्यापार को बढ़ावा देने पर दिया जोर

इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के कार्य को आगे बढ़ाने और साथ ही बिजली कटौती और आपूर्ति की खराब व्यवस्था को समाप्त कर एक समान बिजली व्यवस्था को लागू किया है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकार के पांच साल के कार्यकाल में 30 हजार 994 किमी सड़कों का नवीनीकरण होता है, वहीं हमारी सरकार ने मात्र 15 महीनों में 54277 किमी सड़कों का नवीनीकरण का कार्य सफलतापूर्वक किया।
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय मात्र 2750 बसावटों में सड़कों के संपर्क मार्ग का कार्य हो पाया था और हमारी सरकार ने 15 महीनों में 5700 से अधिक बसावटों को मुख्य मार्गों, सड़कों और संपर्क मार्गों से जोड़ने का कार्य किया।
सीएम योगी ने कहा कि राज्य में पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत तहसीलों और विकास खंडों को भी टू लेन सड़कों से जोड़ने के लिए ऐसी 26 तहसीलों और 81 विकास खंड़ों के लिए 1563 करोड़ रुपये की लागत से युद्धस्तर से कार्य वर्तमान में हो रहा है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी जी ने स्वर्णिम चर्तुभुज योजना के माध्यम से उत्तर को दक्षिण से और पूर्व को पश्चिम से जोड़ने, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करके अपने 6 वर्ष के कार्यकाल में देश के बुनियादी ढांचागत विकास के लिए नींव रखी थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story