सीएम योगी की किसानों को सलाह, कहा- ''गन्ने से होती है डायबिटीज, कुछ और उगाओ''
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत में एक सड़क के उद्घाटन कार्यक्रम में एक हैरान करने वाला बायन दिया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत में एक सड़क के उद्घाटन कार्यक्रम में एक हैरान करने वाला बायन दिया है। सीएम ने किसानों को गन्ने की फसल के अलावा अन्य फसल को उगाने के लिए कहा है।
सीएम योगी बागपत में एक सड़क के उद्घाटन कार्यक्रम में किसानों से कहा कि आपको गन्ने के अलावा भी फसलें उगानी चाहिए।
#WATCH: "You must start growing other crops besides sugarcane. Excess production of sugarcane leads to its more consumption, which, in turn causes sugar (diabetes)," says CM Yogi Adityanath at a road inauguration programme in Baghpat.(11.9.18) pic.twitter.com/6dIVAiW9zj
— ANI UP (@ANINewsUP) September 12, 2018
उन्होंने इसके पीछे का तर्क देते हुए कहा कि गन्ने के अधिक उत्पादन से उसकी खपत बढ़ जाती है, और फिर उसकी वजह से लोगों को 'शुगर' (मधुमेह या डायबिटीज) की बीमारी हो जाती है।
सीएम योगी ने किसानों से कहा कि आपको गन्ने की फसल के अलावा और भी फसलों को बोने की आदत डालनी चाहिए। क्योंकि दिल्ली का बाजार उनके नजदीक है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App