टैंक की सफाई करने उतरे पिता-पुत्र समेत तीन की दम घुटने से मौत
एसडीएम ने कहा कि पिता और पुत्र दिल्ली के रहने वाले हैं, वे अवैध रूप से अचार की फैक्ट्री चला रहे थे।

देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में लोनी के ट्रोनिका सिटी इलाके टैंक की सफाई करने उतरे बाप-बेटे समेत तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।
यह हादसा अचार फैक्ट्री के टैंक की सफाई करते हुए हुआ है। इस घटना इलाके में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच गई।
Ghaziabad: A man & his son - owners of a pickle factory and a labourer died this morning after falling into a tank in Daulat Nagar. The bodies have been recovered and sent for postmortem. pic.twitter.com/bGj4W0BIkw
— ANI UP (@ANINewsUP) September 16, 2018
टैंक से तीनों शवों को कड़ी मशक्कत के बाद दीवार तोड़कर बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंचे सदर एसडीएम ने कहा कि पिता और पुत्र दिल्ली के रहने वाले हैं, वे अवैध रूप से अचार की फैक्ट्री चला रहे थे।
बेसमेंट में अचार गलाने के लिए बहुत बड़ा एक टैंक बनाया गया था। टैंक की सफाई करने के लिए पिता-पुत्र उतरे थे केमिकल की गैस से उनका दम घुटने लगा और मौत हो गई।
When his wife shouted for help, a labourer came to help but he too fell into the tank & died. All 3 bodies have been sent for postmortem. DM has ordered for magisterial inquiry. Action will be taken against those found to be at fault: Sub Divisional Magistrate (Sadar) pic.twitter.com/ArcULAnSqE
— ANI UP (@ANINewsUP) September 16, 2018
उन्होंने आगे कहा कि जब उनकी पत्नी मदद के लिए चिल्लाती तो एक मजदूर मदद करने आया था। लेकिन वह भी टैंक में गिर गया और दम घुटने से उसकी भी मौत हो गई। तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। डीएम ने मजिस्ट्रेट जांच के लिए आदेश दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App