सीएम योगी ने दिया वाराणसी के टूरिस्टों को तोहफा, अलकनंदा क्रूज का किया उद्घाटन
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में पांच सितारा टूरिस्ट क्रूज अलकनंदा का रविवार को उद्घाटन किया। यह क्रूज खिड़किया घाट पर सज धज कर उद्घाटन के लिए लगाया गया था।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में पांच सितारा टूरिस्ट क्रूज अलखनंदा का आज उद्घाटन किया। यह क्रूज खिड़किया घाट पर सज धज कर उद्घाटन के लिए लगाया गया था।
इसे भी पढ़ें: UPSSSC पेपर लीक मामले में 11 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे, कैश मोबाइल सहित अन्य समान बरामद
Varanasi: Chief Minister Yogi Adityanath inaugurates Alaknanda, a 5-star luxury tourist cruise at Khidkiya Ghat. This cruise will operate in river Ganga. pic.twitter.com/Z14koBoU3n
— ANI UP (@ANINewsUP) September 2, 2018
सीएम योगी के उद्घाटन के बाद अब यह लोगों को अपनी शानादार सवारी कराने के लिए तैयार है। इस क्रूज से आप गंगा नदी में घूम कर आनंद उठा सकते हैं।
इस क्रूज पर कुल 90 लोग एक बार में सफर कर सकते हैं। यह पूरी तरह से एयरकंडिशन है। गंगा दूषित ना हो इसके लिए इसमें इको फ्रेंडली बायो टॉयलेट लगाए गए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App