VIDEO / भाजपा के कैबिनेट मंत्री ने हनुमान जी को बताया जाट
उत्तर प्रदेश में भाजपा के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने गुरुवार को हनुमान जी को जाट बताया है। इससे पहले भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने हनुमान जो को मुसलमान बताया था।

उत्तर प्रदेश में भाजपा के मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने गुरुवार को हनुमान जी को जाट बताया है। चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि मुझे लगता है हनुमान जी जाट थे, क्योंकि किसी को भी परेशानी होने पर जाट लोगों की समस्याओं बीच कूद जाते हैं।
#WATCH Uttar Pradesh Minister Chaudhary Lakshmi Narayan says ' I think Hanuman ji was a Jaat, because upon seeing someone being troubled a Jaat also jumps in even without knowing the issue or the people' pic.twitter.com/Scjme1PgCD
— ANI UP (@ANINewsUP) December 21, 2018
इससे पहले भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब ने हनुमान जो को मुसलमान बताया। बुक्कल नवाब ने कहा था कि हनुमान जी मुसलमान थे। इस लिए उन्हीं के नाम पर मुसलमानों में जो नाम रखा जाता है रहमान, रमजान, फरहान, जीशान, कुरबान जितने भी नाम रखे जाते हैं वो करीब-करीब उन्हीं के नाम पर रखे जाते हैं।
यह भी पढ़ें- 'हनुमान जी की पूछ नहीं रस्सा था'
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले भगवान हनुमान जो को दलित बताया था। जिसके बाद से हनुमान जी की जाति को लेकर नेता तरह-तरह के बयान दे रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App