Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में हिरासत में लिए गए भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना देवबंद में मंगलवार को भीम आर्मी के संस्थापक और उनके समर्थकों को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए जाने के तुरंत बाद चन्द्रशेखर की तबीयत खराब हो गई जिन्हें मेरठ के आंनद अस्पताल मे भर्ती कराया गया।

चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में हिरासत में लिए गए भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद
X

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले के थाना देवबंद में मंगलवार को भीम आर्मी के संस्थापक और उनके समर्थकों को चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए जाने के तुरंत बाद चन्द्रशेखर की तबीयत खराब हो गई जिन्हें मेरठ के आंनद अस्पताल मे भर्ती कराया गया।

सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी ने बताया कि भीम आर्मी के सस्थापक चन्द्रशेखर आजाद आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए अपने समर्थकों के साथ मोटर साइकिल और गाडियों के जलूस के रूप में मुजफ्फरनगर जाने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिलते ही देवबंद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें आचार संहिता के बारे में बताया।
एसएसपी ने बताया कि जब भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद और उनके समर्थको ने आदर्श आचार सहिता का उल्लंघन करने का प्रयास किया तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
चन्द्रशेखर आजाद ने शनिवार को दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि यदि गठबंधन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ मजबूत प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारा तो दोनों सीटों पर भीम आर्मी मजबूत प्रत्याशी उतारेगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story