कासगंज मामलाः हत्या का आरोपी निकला सपा का कार्यकर्ता, केंद्र ने मांगी रिपोर्ट
अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सांप्रदायिक हिंसा में हुई हत्या का आरोपी समाजवादी पार्टी से ताल्लुक रखता है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 30 Jan 2018 4:21 PM GMT
गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूपी के कासगंज में सांप्रदायिक तनाव भड़क गया था। जिसके बाद फायरिंग में चंदन गुप्ता नामक युवर की मौत हो गई थी। जिसके बाद से पूरे शहर में तनाव की स्थिति बन गई थी।
अंग्रेजी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सांप्रदायिक हिंसा में हुई हत्या का आरोपी समाजवादी पार्टी से ताल्लुक रखता है।
खबर के अनुसार हत्या के आरोपी तीन भाई हैं जिनमें से एक वसीम को समाजवादी पार्टी के नेताओं का करीबी बताया जा रहा है। हालांकि पार्टी में वह किस पद पर है इसका कोई खबर नहीं है।
इसी के चलते केंद्र सरकार ने यूपी की योगी सरकार से कासगंज में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की रिपोर्ट की मांग की है।
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजीव राय ने कहा कि कोई भी हो उसके खिलाफ सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिये। सरकार को विपक्षी दलों को बदनाम करने की बजाय आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिये।
गौरतलब है कि कासगंज में हिंसा के दौरान चंदन गुप्ता की हत्या के मामले में तीन सगे भाइयों नसीम, वसीम और सलीम वर्की के शामिल होने की बात सामने आ रही है। ये तीनों भाई फिलहाल फरार हैं और पुलिस जोर-शोर से इनकी तलाश में लगी हुई है।
इस बीच वसीम के समाजवादी पार्टी से जुड़े होने की बात सामने आने के बाद से इस मसले पर राजनीति और तेज हो सकती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story