IAS बी चंद्रकला के घर CBI की रेड, जानिए क्या है मामला
आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला के घर से सीबीआई ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। फिलहाल सीबीआई की छापेमारी की कार्रवाई जारी है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को अवैध खनन के आरोप में आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला के हुसैनगंज स्थित सफायर अपार्टमेंट के आवास में सीबीआई ने छापेमारी की है।
आईएएस अधिकारी बी चंद्रकला के घर से सीबीआई ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। फिलहाल सीबीआई की छापेमारी की कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि उनके घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। जिनकी जांच की जा रही है।
बता दे कि सीबीआई ने ये छापेमारी हमीरपुर में अवैध खनन के मामले में की है। छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस समय उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार थी उस समय आईएएस बी चन्द्रकला की पोस्टिंग पहली बार हमीरपुर जिले में जिलाधिकारी के पद पर की गई थी।
आईएएस बी चन्द्रकला पर आरोप है कि उन्हें जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर जिले में 50 मौरंग के खनन के पट्टे किए थे। जबकि ई-टेंडर के जरिए मौरंग के पट्टों पर स्वीकृति देने का प्रावधान था लेकिन आईएएस ने सारे प्रावधानों की अनदेखी की थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App