अवैध खनन मामला: UP के मंत्री ने कहा- अखिलेश जी लूट करने के बाद छाती पीट रहे हैं
उत्तर प्रदेश में अवैध खनन के मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (CBI) द्वारा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पूछताछ करने को लेकर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा हैं।

उत्तर प्रदेश में अवैध खनन के मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (CBI) द्वारा यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से पूछताछ करने को लेकर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा हैं।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आगे कहा कि अखिलेश जी आप लूट करके और इस पर अपनी छाती नहीं पीट सकते हैं। आपने लोगों को लूटा है और इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है। यूपी के मंत्री ने आगे कहा कि इस मामले में 2016 में इलाहाबाद हाई कोट ने (Allakabad HC) ने संज्ञान लिया और इस केस को सीबीआई को सौंपा था।
Sidharth Nath Singh, UP Min: Akhilesh ji you cannot loot, & beat your chest over it. You've looted the people & law is taking its course. In 2016 Allahabad HC took cognizance of the matter & gave it to CBI. CBI does not work keeping in mind timing of elections or gathbandhans. pic.twitter.com/ib3zpwSftD
— ANI UP (@ANINewsUP) January 6, 2019
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजनसमाज पार्टी के गठबंधन के बाद सीबीआई की छापेमारी पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सीबीआई चुनाव या गथबंधनों के समय को ध्यान में रखते हुए काम नहीं करती है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- uttar pradesh allahabad hc sidharth nath singh illegal mining of sand illegal mining cbi interrogation cbi akhilesh yadav cbi to question akhilesh yadav cbi mining case gayatri prasad prajapati Haribhoomi Haribhoomi 5 January 2019 उत्तर प्रदेश अवैध खनन सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन सिद्धार्थ नाथ सिंह बालू का अवैध खनन अवैध खनन