दर्दनाक हादसा! खड़े ट्रक में घुसी मैजिक, दो महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को शाहजहांपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन घायलों की मौत हो गई। जिसके बाद हादसे में मरने वालों की संख्या 12 हो गई है।

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।
घायलों को शाहजहांपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन घायलों की मौत हो गई। जिसके बाद हादसे में मरने वालों की संख्या 12 हो गई है। बता दें कि मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल है। वहीं, ये हादसा सुबह करीब 6 बजे के वक्त का बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- UPSC Result 2017: इन 4 ने किया यूपीएससी में टॉप, जानें इनकी सफलता की कहानी
जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर खीरी के थाना पसगवां के उचौलिया चौकी इलाके में एक मैजिक गाड़ी खड़े ट्रक में घुस गई। बताया जा रहा है कि ये मैजिक गाड़ी शाहजहांपुर से सवारी लेकर सीतापुर जा रही थी।
#SpotVisual Uttar Pradesh: 9 dead after a vehicle carrying 17 people rammed into a parked truck in Lakhimpur Kheri. pic.twitter.com/Q4jEioZei3
— ANI UP (@ANINewsUP) April 28, 2018
यह भी पढ़ें- ड्राइवर को आई झपकी तो मेट्रो पिलर से टकराई यात्रियों से भरी बस, 6 घायल
लेकिन जैसे ही गाड़ी नेशनल हाईवे के उचौलिया के पास पहुंची, तो वहां सड़क पर खड़े एक ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इस हादसे में मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई। मैजिक में 17 लोग सवार थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App