पहली बार आम जनता के लिए खुला ''बटरफ्लाई पार्क'', दिखेंगी 50 से अधिक प्रजाति की तितलियां
उत्तर प्रदेश के कानपुर में पहली बार बटरफ्लाई पार्क का उद्घाटन किया गया। इस पर कानपुर के डॉक्टर आर के सिंह ने कहना है कि इन तितलियों पर गहन तरीके से अध्ययन किया गया था।

उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार को पहली बार बटरफ्लाई पार्क का उद्घाटन किया गया। अब ये पार्क आम जनता के लिए खोल दिया गया है।
इसे भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने की खुशी को लगा झटका, एक्साइज ड्यूटी कम होने के बाद भी नहीं घटे दाम, जानें वजह
इस बारे में जब तितली विशेषज्ञ और जूलॉजिस्ट डॉक्टर आरके सिंह से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि इन तितलियों पर कई समय से रिसर्च की जा रही थी, जो अब पूरी हो गई है।
UP govt inaugurated the state's 1st ever butterfly park in #Kanpur. Dr RK Singh, Kanpur Zoological Park says there are presently more than 50 species of butterflies, though till now no official counting done yet. We have also planted around 50 species of flowers at the periphery. pic.twitter.com/0N3LNHGP6s
— ANI UP (@ANINewsUP) February 3, 2018
बटरफ्लाई पार्क में तितलियों पर अध्ययन कर रहे विशेषज्ञों कि रिपोर्ट के मुताबिक 50 तितलियों की प्रजातियों के बारे में ही पता चल पाया है बाकि इन पर और रिसर्च चल रही है।
तितलियों के लिए 50 तरह के फूल वाले पौधे
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App