उत्तर प्रदेश: मेरठ में दर्दनाक हादसा, 2 लोगों की मौत, 12 घायल
यूपी के मेरठ में गुरुवार को दोपहर एक बस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। यह घटना सरधना-करनाल हाईवे की है।

यूपी के मेरठ में गुरुवार को दोपहर एक बस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। यह घटना सरधना-करनाल हाईवे की है। सिटी ट्रांसपोर्ट की लो फ्लोर बस बैलेंस खराब होने के कारण पलट गई।
मौके पर मौजूद स्थानीय के लोगों ने यात्रियों को निकाला और अस्पताल में उपचार के लिए भिजवाया। डीएम और स्थानीय विधायक ने अस्पताल जाकर घायलों से इस हादसे के बारे में जानकारी ली और डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने के लिए कहा।
यह भी पढ़ेंः नाबालिग छात्राओं और महिला स्टाफ ने सुनाई आपबीती- कॉलेज में गंदी नीयत से छूते हैं प्रिंसिपल
बताया जा रहा कि सरधना-करनाल हाइवे पर सरधना की ओर जा रही बस ने एक बाइक में टक्कर मार दी और बाइक सवार गिरकर कर घायल हो गए। इसी दौरान बस का संतुलन खराब हो गया और पलट गई।
Meerut: 2 killed, at least 12 injured after the bus they were travelling in, lost balance and fell in a pit in a bid to avoid hitting a motorcycle rider, earlier today. pic.twitter.com/6dvfKDrhdm
— ANI UP (@ANINewsUP) March 15, 2018
बस का चालक दिलशाद बहादुरपुर (सरधना) और कंडक्टर सिद्धार्थ अजंता कालोनी मेरठ निवासी थे। पेपर देकर लौट रही सरधना की शहनाज, बुढ़ाना का मजीद, सरधना का मोहसिन और शाहनवाज की हालत गंभीर बनी हुई है।
ड्राइवर दिलशाद के परिजनों ने काफी हंगमा किया। उन्होनें आरोप लगाया है कि पुलिस को जानकारी मिलेने के बाद भी घटना स्थल पर देर से पहुंची।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App