पूर्व सांसद के बेटे ने लहराई बंदूक, BSP ने बनाई दूरी कहा- पार्टी से कोई लेना-देना नहीं
दिल्ली के 5 स्टार होटल हयात के बाहर पूर्व बसपा सांसद के बेटे की गुंडई का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

दिल्ली के 5 स्टार होटल हयात के बाहर पूर्व बसपा सांसद के बेटे की गुंडई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वे बंदूक लहराकर एक कपल को धमकाया दिखा।
इस मामले में बसपा के वरिष्ठ नेता सुधींद्र भदौरिया का बयान आया है। सुधींद्र भदौरिया ने कहा कि जो भी हो इसकी जांच की जानी चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए।
Whosoever he is, proper investigation should be done and action should be taken. The incident doesn't have any connection with BSP. He is neither a leader nor a member of BSP: Sudhindra Bhadoria, BSP on son of a former party MP seen brandishing gun outside Delhi's Hyatt Regency pic.twitter.com/pLa9PmV9hC
— ANI (@ANI) October 16, 2018
इस घटना से बसपा का कोई संबंध नहीं है। वह न तो नेता हैं और न ही बसपा के सदस्य हैं। बता दें कि दिल्ली के दिल्ली के 5 स्टार होटल हयात के बाहर पूर्व बेटे ने बंदूक लहराई और एक कपल को धमकाया।
यह भी पढ़ें- IT कंपनियों के ग्रुप ने अमेरिकी आव्रजन एजेंसी के खिलाफ किया मुकदमा
जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खबरों के मुताबिक बंदूक लहराने वाला शख्स बसपा पूर्व सांसद राकेश पांडेय का बेटा आशीष पांडेय है।
बताया जा रहा है कि आशीष पांडेय शराब और रियल स्टेट का काम करता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App