दलित उत्पीड़न को लेकर मुख्यमंत्री योगी से मिला बसपा का प्रतिनिधिमंडल
दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान दलितों पर की गयी कार्रवाई के विरोध में बीएसपी का एक प्रतिनिधिमंडल पार्टी महासचिव सतीश मिश्रा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 9 April 2018 7:22 PM GMT
दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान अपने कार्यकर्ताओं तथा दलितों के कथित उत्पीड़न और उनके खिलाफ की गयी कार्रवाई के विरोध में आज बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल पार्टी महासचिव सतीश मिश्रा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद मिश्रा ने पत्रकारों को बताया, ‘‘हम मुख्यमंत्री से मिले और उन्हें दो अप्रैल को दलित संगठनो द्वारा आयोजित बंद के दौरान तोड. फोड. और आगजनी के नाम पर बड़े पैमाने पर अनुसूचित जाति के लोगों, विशेषकर बसपा समर्थको की गिरफ्तारी, उत्पीड.न तथा उनके घरों में तोड.फोड के बारे में उन्हें जानकारी दी।'
उन्होंने कहा कि 'पुलिस की इस बर्बरतापूर्वक के कारण दलित समाज के गांव के गांव पलायन करने को मजबूर हो रहे है। विरोध प्रदर्शन करना जनता का लोकतांत्रिक अधिकार है। इस तरह लोगों को परेशान नहीं किया जा सकता है।'
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि किसी भी निर्दोष को परेशान नही किया जायेगा। मिश्रा के साथ आये प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा जिसकी एक कापी मीडिया को भी उपलब्ध करायी गयी है।
इस ज्ञापन में कहा गया कि दो अनुसूचित जाति और जनजाति कानून को पूर्व की भांति प्रभावी बनाये रखने की मांग को लेकर दो अप्रैल को अनुसूचित जाति के लोगो ने भारत बंद का निर्णय लिया था लेकिन उक्त आंदोलन को निष्प्रभावी बनाने के लिये तथा आंदोलन को बदनाम करने के लिये कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा आंदोलन के नाम पर तोड.फोड. और आगजनी की गयी, जिसकी निंदा बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती द्वारा उसी दिन की गयी थी।
बसपा सांसद मिश्रा के साथ मुख्यमंत्री से मिलने वालो में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर और बसपा विधायक दल के नेता लाल जी वर्मा शामिल थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story