आतंकी घटनाओं से देश चिंतित है, पीएम मोदी छुपा रहे हैं अपनी नाकामी : मायावती
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी पर आतंकवाद की आड़ में अपनी सरकार की नाकामियों को छिपाने का आरोप लगाया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 3 March 2019 1:52 PM GMT
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और पीएम मोदी पर आतंकवाद की आड़ में अपनी सरकार की नाकामियों को छिपाने का आरोप लगाया है।
मायावती ने कहा कि आतंकवाद और पाकिस्तान के साथ बॉर्डर पर जारी तनाव से पूरा देश चिंतित है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और विशेष तौर पर पीएम मोदी इसी की आड़ में अपनी विफलताओं को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।
BSP Chief Mayawati: Whole country is worried post terror attacks in Jammu and Kashmir, also It's not hidden from the people how BJP & especially PM are trying to hide their failures in the garb of what is happening there. pic.twitter.com/pB02WpXwdH
— ANI UP (@ANINewsUP) March 3, 2019
वहां जो भी घटनाएं हो रही हैं, उसकी आड़ में भाजपा अपनी चुनावी तैयारियों में जुट गई है। मायावती ने पार्टी कार्यालय मॉल एवेन्यू पर मीडिया के सामने यह सभी बातें कही। मायावती ने यह भी कहा कि पीएम मोदी लगातार अपनी नाकामी छिपा रही है। देश के साथ ही प्रदेश की भाजपा की सरकार अब तो सपा और बसपा के गठबंधन से बौखलाई हुई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story