Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बीआरडी: जूनियर डॉक्टर की हॉस्टल में मौत, प्रशासन पर उठे कई सवाल

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एक हॉस्टल में रहने वाली फाइनल ईयर की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।

बीआरडी: जूनियर डॉक्टर की हॉस्टल में मौत, प्रशासन पर उठे कई सवाल
X

गोरखपुर का बीआरडी मेडिकल कॉलेज एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। मेडिकल कालेज के इन्द्रिरा हॉस्टल में रहने वाली फाइनल ईयर की छात्रा की संदिग्ध परिस्थियों में मौत हो गई है।

बता दें कि स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की थर्ड ईयर की जूनियर डॉक्टर थी। जिसका नाम आरती था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर आरती ने आत्म हत्या की है लेकिन कारणों का पता नहीं चल पा रहा है।

मेडिकल कालेज में हुई डॉक्टर की मौत की खबर मिलते ही कालेज परिसर में अफरा तफरी मच गई है। वहीं दूसरी तरफ मेडिकल प्रशासन ने मामले को छिपाने की कोशिश की है, लेकिन मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम को भेज दिया है।

गौरतलब है कि डॉक्टर आरती बिहार प्रान्त के समस्तीपुर की रहने वाली थी वह मेडिकल कॉलेज के इंदिरा हॉस्टल में रहती थी।

ये भी पढ़ें- कनॉट प्‍लेस: महिला प्रोफेसर को देख करने लगा हस्तमैथुन, फोन छिनकर हुआ फरार

रिपोर्ट के मुताबिक, डॉक्टर आरती के साथ रहने वाली छात्राओं ने बताया उसने पेट दर्द की शिकायत करके अपने जूनियर से इंट्राकैट इजी के जरिए ग्लूकोज की बोतल चढ़ावाई थी और नस में इंजेक्शन लगवाया था।

बता दें कि पुलिस ने इस बारे में आरती के परिवार वालों की जानकारी दे दी है पुलिस ने डॉक्टर ने ख़ुदकुशी के कारणों की जांच कर रही है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story