जया प्रदा ने आजम खान पर लगाया शोषण का आरोप, कहा- पद्मावत का खिलजी आजम खान की याद दिलाता है
बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व समाजवादी पार्टी नेता जया प्रदा ने सपा नेता आजम खान पर शोषण का आरोप लगाया है।

बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व समाजवादी पार्टी नेता जया प्रदा ने सपा नेता आजम खान पर शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जब मैं चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी थी, तो आजम खान ने मेरा शोषण किया।
इसे भी पढ़ेंः राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, कहा- ज्यादा उम्र के DM सफलता में रुकावट
बॉलीवुड अभिनेत्री जया प्रदा ने कहा कि जब मैं 'पद्मावत' (फिल्म) देख रही थी, खिलजी का चरित्र मुझे आजम खान जी याद दिलाता है, कि जब में सपा प्रत्याशी थी तो आजम खान ने मेरा कैसे शोषण किया था।
When I was watching #Padmaavat , Khilji's character reminded me of Azam Khan ji, how he had harassed me during elections when I was contesting: Jaya Prada pic.twitter.com/NVRi59aK8A
— ANI UP (@ANINewsUP) March 10, 2018
इतना ही नहीं जया प्रदा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश एक बिगड़े बच्चे की तरह हैं, जिन्हें अपने से बड़ों का सम्मान करना नहीं आता है।
योगी की तारीफ
जया ने कहा कि मैनें बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद राजनीति में कदम रखा था। मुझे पार्टी से ज्यादा मतलब गरीबों को उनका हक दिलाने में है। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार के कामकाज की काफी तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी अच्छा काम कर रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App