गोमती गोली कांड: हरदोई विधायक ने पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल, CM योगी को लिखा पत्र
विवेक तिवारी मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए हरदोई की विधायक रजनी तिवारी ने सीएम योगी को पत्र लिखा है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की पुलिसकर्मियों के द्वारा बीते शनिवार को गोली मारकर कर दी गई।
विवेक तिवारी की हत्या के मामले की एसआईटी की टीम का गठन किया है। इस बीच इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए हरदोई के शाहबाद से विधायक रजनी तिवारी ने सीएम योगी को पत्र लिखा है।
Hardoi's Shahabad MLA Rajani Tiwari has written letter to UP CM questioning police proceedings in #VivekTiwari case;says,”Police told media the accused was arrested,but he came to file FIR&even gave statement to media.” She has demanded strict action against police&Dist Collector
— ANI UP (@ANINewsUP) September 30, 2018
रजनी तिवारी ने लिखा की पुलिस ने मीडिया से कहा कि अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, लेकिन वह एफआईआर दर्ज करने आया और मीडिया को बयान भी दिया। विधायक ने पुलिस और जिला कलेक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आपको बता दें कि यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज मृतक विवेक तिवारी के परिवार से मुलाकात की। उन्हेंने परिवार को आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App