''यूपी इन्वेस्टर्स समिट'' में हिस्सा लेने जा रहे भाजपा विधायक की सड़क दुर्घटना में मौत
उत्तर प्रदेश में बिजनौर के नूरपुर से भाजपा विधायक लोकेंद्र सिंह की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में उनके दो गनर और ट्रक ड्राइवर की भी मौत हो गई।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 21 Feb 2018 9:43 AM GMT
उत्तर प्रदेश में बिजनौर के नूरपुर से भाजपा विधायक लोकेंद्र सिंह की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस सड़क दुर्घटना में उनके दो गनर और ट्रक ड्राइवर की भी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह सड़क हादसा सीतापुर में हुआ। सड़क दुर्घटना उस वक्त हुआ जब विधायक आज बिजनौर से लखनऊ जा रहे थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि लोकेंद्र सिंह लखनऊ में होने वाले यूपी इन्वेस्टर्स समिट में हिस्सा लेने जा रहे थे।
#SpotVisuals Lokendra Singh, BJP MLA from Bijnor's Noorpur, died in a collision between his vehicle & a truck in Sitapur; two of his gunners & driver of the truck also died in the accident pic.twitter.com/OdGXJu1FSJ
— ANI UP (@ANINewsUP) February 21, 2018
सीतापुर में विधायक लोकेंद्र सिंह की गाड़ी एनएच-24 के कमलापुर थाना क्षेत्र के ककैयापारा में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक में जा घुसी।
कमलापुर थाना क्षेत्र के ककहिया पारा गांव के पास सड़क हादसे में बिजनौर जिले के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक लोकेंद्र सिंह चौहान की मौत हो गई। उनके दो गनर दीपक कुमार और बृजेश मिश्र की भी सांसें मौके पर ही थम गईं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story