Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

केशव प्रसाद मौर्य ने बसपा के आरोपों का किया पलटवार, कहा-BJP चुनाव जीतने के लिए घटिया पैंतरा नहीं आजमाती

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम सिर्फ यह कहेंगे की मायावती जी, समजवादी पार्टी की असलियत पहचानों।

केशव प्रसाद मौर्य ने बसपा के आरोपों का किया पलटवार, कहा-BJP चुनाव जीतने के लिए घटिया पैंतरा नहीं आजमाती
X

बसपा द्वारा राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत को लेकर लगए गए आरोपों का पलटवार करते हुए उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए घटिया पैंतरा नहीं आजमाती।

बसपा को देखना चाहिए की जिस पार्टी को उन्होंने समर्थन दिया वास्तव में अंत में उन्होंने ही विश्वासघात किया। इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम सिर्फ यह कहेंगे की मायावती जी, समजवादी पार्टी की असलियत पहचानों।

बसपा ने भाजपा पर लगाया ये आरोप

आपको बता दें कि भाजपा की जीत के बाद बहुजन समाज पार्टी नेता सतीश मिश्रा ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि बीजेपी ने मतदान में पैसा और राज्य सरकार की पावर का इस्तेमाल किया है।

सतीश मिश्रा ने आगे कहा कि उन्होंने दो लोगों को न्यायालय के आदेश के बाबजूद जेल से बाहर नहीं आने दिया जिसकी वजह से वे वोट नहीं डाल सके।

भाजपा ने 10 में से 9 सीटों पर BJP जमाया का कब्जा

सत्‍तारूढ़ भाजपा ने विपक्ष के तमाम दावों और मंसूबों को नाकाम करते हुए उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 10 में से नौ सीटों पर कब्‍जा कर किया है। वहीं सपा की जया बच्चन चुनाव जीत गयीं जबकि बसपा के भीमराव आंबेडकर को निराशा हाथ लगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story