Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दमोह निकाय चुनाव: भाजपा प्रत्याशी ने बुजुर्ग से पहनी ''जूतों की माला'', ये है वजह

दमोह निकाय चुनाव के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश शर्मा ने मिशाल पेश करते हुए एक नाराज बुजुर्ग से खुशीपूर्वक जूतों की माला पहन ली।

दमोह निकाय चुनाव: भाजपा प्रत्याशी ने बुजुर्ग से पहनी जूतों की माला, ये है वजह
X

दमोह निकाय चुनाव के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश शर्मा ने मिशाल पेश करते हुए एक नाराज बुजुर्ग से खुशीपूर्वक जूतों की माला पहन ली। लोगों ने इस प्रत्याशी की दरियादिली को सराहा और कहा कि नेताओं को जनता का गुस्सा भी स्वीकार करना चाहिए।

मीडिया से बात करते हुए दिनेश शर्मा ने कहा, 'जरूर वे बुजुर्ग किसी बात से बहुत नाराज थे इसलिए उन्होंने ऐसा किया। हम बैठकर बात करेंगे, मैं उनके बेटे जैसा हूं। मैं उनकी नाराजगी को स्वीकर करता हूं।'

नाराज बुजुर्ग से जब इस बारे में पूछा गया तो उसने पत्रकारों से कहा, 'यहां तीव्र पानी की समस्या है, इसके बारे में हमारी महिलाएं तत्कालीन अध्यक्ष को शिकायत करने गईं लेकिन महिलाओं खिलाफ ही शिकायत दर्ज की गई। उन्हें बार-बार पुलिस स्टेशन बुलाया जाता है, रात में भी बुला लेते हैं।'

आपको बता दें कि दमोह में नगरीय निकाय पर चुनाव नहीं होना है, यहां केवल त्रि-स्तरीय पंचायत में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के खाली पदों पर उपचुनाव कराया जा रहा है। इसके साथ जहां उपचुनाव कार्यक्रम घोषित हुआ है, वहां पर 25 दिसंबर से आचार संहिता लागू हो गई है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story