प्रयाग पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, संकटमोचन की पूजा कर साधु-संतों से की मुलाकात
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इलाहाबाद पहुंचे हैं। वहां पर उन्होंने पूजा पाठ किया और संत-महात्माओं को मुलाकात की है। इस दौरान वे पूजापाठ में मग्न दिखे।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इलाहाबाद पहुंचे हैं। वहां पर उन्होंने पूजा पाठ किया और संत-महात्माओं को मुलाकात की है। इस दौरान वे पूजापाठ में मग्न दिखे। ऐसा कहा जा रहा है कि 2019 के चुनाव से पहले शाह साधु संतो से मुलाकात कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- डॉ. कलाम की तीसरी पुण्यतिथि, जानें मिसाइल मैन बनने के अनसुने किस्से
शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह ने प्रयाग में संगम आरती की और संकटमोचन हनुमान की पूजा की है। इस मौके पर अमित शाह ने मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-पाठ किया। इसके अलावा मौजगीरी आश्रम में गंगा घाट का उद्घाटन और प्रयाग में श्री श्री पंच दशनाम अखाड़ा योगध्यान केंद्र का शिलान्यास किया।
श्री @AmitShah ने सिद्ध बाबा मौजगिरि मंदिर घाट का उद्घाटन और संगम नगरी 'प्रयाग' में श्री श्री पंच दशनाम अखाड़ा योगध्यान केंद्रा का शिलान्यास कर रहे हैं। #AmitShahInPrayag https://t.co/BGadAIFruk pic.twitter.com/wp97nVMHHY
— BJP LIVE (@BJPLive) July 27, 2018
संगम में पूजा पाठ करने के बाद शाह ने वहां साधु संतों से आशीर्वाद लिया और उनसे बातचीत भी की है। प्रयागराज में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एमएन पांडे ने स्वागत किया।
भाजपा अध्यक्ष श्री @AmitShah ने प्रयाग में बड़े हनुमान जी एवं देवी देवताओं की पूजा अर्चना की।https://t.co/BGadAIFruk #AmitShahInPrayag pic.twitter.com/idPvQWVm6i
— BJP LIVE (@BJPLive) July 27, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App