बाराबंकी: थाना प्रभारी की प्रताड़ना से तंग आकर महिला सिपाही ने की खुदकुशी
बाराबंकी जिले की हैदरगढ़ कोतवाली में तैनात एक महिला सिपाही का शव आज सुबह उसके कमरे में फंदे से लटकता पाया गया।

बाराबंकी जिले की हैदरगढ़ कोतवाली में तैनात एक महिला सिपाही का शव आज सुबह उसके कमरे में फंदे से लटकता पाया गया। मौके पर मिले कथित सुसाइड नोट में थाना प्रभारी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए गये हैं। पुलिस अधीक्षक वी. पी. श्रीवास्तव ने प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा और मुंशी रुखसार अहमद को लाइनहाजिर कर दिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हरदोई जिले की रहने वाली महिला सिपाही मोनिका हैदरगढ़ कोतवाली में तैनात थी। वह हैदरगढ़ कस्बे के मितईपुरवा वार्ड में एक मकान में किराए पर रहती थी। रविवार को मोनिका का फोन ना मिलने पर पड़ोस में रहने वाला दूसरा सिपाही उसे तलाश करते हुए उसके घर आया।
यह भी पढ़ें- VIDEO: पाकिस्तान ने भारत की हवाई सीमा का उल्लंघन किया, पूंछ सेक्टर में हेलीकॉप्टर आया नजर
खटखटाने पर दरवाजा नहीं खुला तो उसने धक्का मारकर दरवाजा खोला। कमरे के अंदर देखा तो मोनिका का शव पंखे में रस्सी के फंदे पर लटकता पाया। उन्होंने बताया कि सिपाही ने इसकी सूचना कोतवाली को दी। आनन-फानन में मौके पर इंस्पेक्टर समेत पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने मोनिका के परिजन को घटना की सूचना दी।
कुछ देर बाद कथित रूप से मोनिका का लिखा एक सुसाइड नोट व्हाट्सऐप पर वायरल हुआ। उस खत में लिखा है कि मोनिका थाने में क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) में काम करती थी, मगर इसके बावजूद उसकी ड्यूटी नियम विरुद्ध तरीके से बाहर लगायी जाती थी।
यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के नए चीफ सेक्रेटरी बने बीके अग्रवाल
जब उसने विरोध किया तो थाने पर तैनात मुंशी रुखसार अहमद और थाना प्रभारी परशुराम ओझा ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। खत में कहा गया है कि मोनिका जब 29 सितंबर को छुट्टी का प्रार्थना पत्र लेकर ओझा के पास गई तो उन्होंने रजिस्टर फेंक दिया और कहा कि मैं छुट्टी नहीं दूंगा, जाकर पुलिस क्षेत्राधिकारी से मिलो।
मोनिका ने अपने पत्र में लिखा कि छुट्टी अधिकार होता है उसके लिए भी अगर उच्चाधिकारियों के सामने भीख मांगने पड़े तो यह ठीक नहीं है। अगर उसे छुट्टी दे दी जाती तो वह यह कदम ना उठाती। पुलिस अधीक्षक वीपी श्रीवास्तव ने बताया कि उन्हें किसी सुसाइड नोट के बारे में जानकारी नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App