बुलंदशहर हिंसा / आजम खान का बोले- इस मामले में होनी चाहिए ठीक जांच, कौन लाया मवेशी का शव
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मवेशियों के शव को लेकर हुई हिंसा पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का बयान आया है।

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मवेशियों के शव को लेकर हुई हिंसा पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान का बयान आया है।
आजम खान ने कहा कि यदि वास्तव में मवेशी के शव हैं तो पुलिस को इसकी जांच करनी चाहिए, कि ये शव यहां पर कौन लाया, क्योंकि इस विशेष क्षेत्र में अल्पसंख्यक आबादी नहीं है।
Azam Khan,Samajwadi Party: If it is indeed cattle carcass then Police should also probe as to who brought the carcass there, as there is no minority population in that particular area. #Bulandshahr pic.twitter.com/x3Qq8ByU02
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
मालूम हो कि बुलंदशहर के स्याना गांव में बीते सोमवार को गोकशी की अफवाह के बाद हिंसा फैल गई। भीड़ की इस हिंसा में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की गोली लगने से मौत हो गई, और एक नागरिक की मौत हो गई।
पुलिस ने अब इस मामले में छापेमारी शुरू कर दी है, रातभर पुलिस ने महाव और चिंगरावठी गांव में छापेमारी की है। पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App