विदेशी कॉल से धमकी, ''24 घंटे में मार देंगे तुझे और आजम खान को''
आजम के बेटे अब्दुल्ला ने बताया कि इसके बाद वह गालियां देने लगा। इस पर उन्होंने फोन काट दिया।

पूर्व मंत्री आजम खां और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी भरे फोन अब्दुल्ला के मोबाइल पर आए। सभी कॉल अंतरराष्ट्रीय नंबर से थीं।
बताया गया कि छह फरवरी की रात उनके मोबाइल पर इंटरनेशनल नंबर से कॉल आई तो उन्होंने रिसीव किया। कॉल करने वाले ने कहा कि तुझे और तेरे पिता को 24 घंटे के अंदर मार दूंगा। अब्दुल्ला ने गंज कोतवाली में तहरीर दी है। फिलहाल वह नंबर ट्रेस नहीं हो सका है।
इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: उप-चुनाव को लेकर पार्टियों के अपने-अपने दावे
आजम के बेटे अब्दुल्ला ने बताया कि इसके बाद वह गालियां देने लगा। इस पर उन्होंने फोन काट दिया। इसके बाद उसने कई बार कॉल की, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं की।
अगले दिन सात फरवरी को दोपहर में दूसरे नंबर से कॉल आई और फिर धमकी दी। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अंतरराष्ट्रीय नंबरों से धमकी भरे फोन आए थे, जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराने को तहरीर दी गई थी। पुलिस ने अभी तक कार्रवाई नहीं की।
अब वह फिर तहरीर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस बार पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो वह इस मामले को विधानसभा अध्यक्ष के सामने रखेंगे। थानाध्यक्ष विद्याराम दिवाकर ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। पहले जो धमकी दी गई थी, उसकी भी विवेचना चल रही है। धमकी देने वाला नंबर ट्रेस नहीं हो सका है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App