UP सरकार की मजदूर की बेटी को सौगात, ISSF वर्ल्ड कप में जा सकेंगी प्रिया, भाई अनिकेत ने CM योगी का जताया आभार
मेरठ के मवाना शहर की 19 वर्षीय शूटर प्रिया सिंह अब आईएसएसएफ वर्ल्ड कप की पचास मीटर राइफल कैटगरी में हिस्सा ले सकेंगी। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें सौगात मिल गई है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 9 Jun 2018 1:53 PM GMT Last Updated On: 9 Jun 2018 1:53 PM GMT
मेरठ के मवाना शहर की 19 वर्षीय शूटर प्रिया सिंह अब आईएसएसएफ वर्ल्ड कप की पचास मीटर राइफल कैटगरी में हिस्सा ले सकेंगी। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें सौगात मिल गई है।
यूपी सरकार की ओर से कहा गया कि प्रिया के लिए 4.5 लाखर रुपये की राशि मंजूर कर दी गई है।
वहीं योगी सरकार की ओर से सहयोग मिलने पर प्रिया के भाई अनिकेत गौतम ने कहा कि अब मैं बहुत खुश हूं। गरीब परिवार से संबंध रखने की वजह से हमारे पास उसे जर्मनी भेजने के लिए पैसे नहीं थे। हम मुख्यमंत्री योगी और एएनआई न्यूज का धन्यवाद करना चाहते हैं जिनके माध्यम से हमारी समस्या मुख्यमंत्री तक पहुंची।
I am very happy now. We didn't have the money to send her to Germany as we belong to a very poor family. We want to thank Yogi Adityanath, and also ANI News for being the medium through which our problem reached the CM: Aniket Gautam, brother of shooter Priya Singh #Meerut pic.twitter.com/TgYBKJA9Pq
— ANI UP (@ANINewsUP) June 9, 2018
खास बात यह है कि सरकार क्वालिफाई होने वाले शीर्ष तीन को ही वित्तीय सहायता प्रदान करती है, जबकि प्रिया 6 लोगों में चौथे स्थान पर थीं।
दरअसल इस टूर्नामेंट के लिए छह लोग चुने गए थे, जिनमें चौथे स्थान पर प्रिया का नाम है। लेकिन आर्थिक समस्या के चलते उसका जर्मनी जाना असंभव लग रहा था। इसके बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निवेदन कर सहयोग मांगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story