डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कमरे में AC देख हुए आग बबूला, तीन अधिकारियों को किया सस्पेंड
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को एक दलित मजदूर के निवास पर रात्रि भोजन किया।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को इलाहाबाद के कौड़िहार ब्लॉक के बिजलीपुर गांव में चौपाल लगाई। इस दौरान डिप्टी सीएम ने लोगों की समस्याओं को सुना और जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया।
डिप्टी सीएम ने उन अधिकारियों की भी फटकार लगाई जिन अधिकारियों ने गावंवालों को उनकी योजनाओं का लाभ नहीं दिया। डिप्टी सीएम की इस कार्रवाई से अधिकारियों की सांसे फूलने लगीं।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में जनरल अपने ही लोगों को बनाते हैं निशाना: शौकत अली कश्मीरी
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को एक दलित मजदूर के निवास पर रात्रि भोजन किया। इसके बाद डिप्टी सीएम विश्राम के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय पहुंचे।
Yesterday, Deputy CM Keshav Prasad Maurya ate Dinner at the residence of a Dalit labourer in Allahabad. pic.twitter.com/YLuVuF5cuI
— ANI UP (@ANINewsUP) April 29, 2018
जब डिप्टी सीएम कलासरूम में बने कमरे में सोने के लिए गए तो उन्होंने एक एसी लगा देखा। कमरे में एसी लगा देख डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गुस्से से आग बबूला हो गए। जिसकी वजह से तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: अहमदनगर में बदमाशों ने NCP के दो कार्यकर्ताओं को मारी गोली, मौत
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सरकार जनता के बीच जाकर समस्याओं का निराकरण कर रही है और अधिकारी एसी लगाकर गलत संदेश देने का काम रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गांव के माहौल में रहकर जनता की समस्याओं का समाधान होना चाहिए। इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य ने एसी लगाने वाले जिम्मेदार बिजली विभाग के जेई को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का जिलाधिकारी को निर्देश दे दिया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App