ईवीएम में खराबी पर अखिलेश यादव का ट्वीट- ये तकनीकी ख़राबी है या चुनाव प्रबंधन की विफलता
कैराना समेत चार लोकसभा और दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इसी बीच पोलिंग बूथों से ईवीएम-वीवीपीएटी मशीन के ख़राब होने की लगातार शिकायतें आ रही हैं।

कैराना समेत चार लोकसभा और दस विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इसी बीच पोलिंग बूथों से ईवीएम-वीवीपीएटी मशीन के ख़राब होने की लगातार शिकायतें आ रही हैं।
ईवीएम में खराबी पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है। अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि हज़ारों ईवीएम में ख़राबी की शिकायतें आ रही हैं।
किसान, मज़दूर, महिलाएं व नौजवान भरी धूप में अपनी बारी के इंतज़ार में भूखे-प्यासे खड़े हैं। उन्होंने आगे लिखा कि ये तकनीकी ख़राबी है या चुनाव प्रबंधन की विफलता या फिर जनता को मताधिकार से वंचित करने की साज़िश। इस तरह से तो लोकतंत्र की बुनियाद ही हिल जायेगी।
हज़ारों EVM में ख़राबी की शिकायतें आ रही हैं. किसान, मज़दूर, महिलाएँ व नौजवान भरी धूप में अपनी बारी के इंतज़ार में भूखे-प्यासे खड़े हैं. ये तकनीकी ख़राबी है या चुनाव प्रबंधन की विफलता या फिर जनता को मताधिकार से वंचित करने की साज़िश. इस तरह से तो लोकतंत्र की बुनियाद ही हिल जायेगी.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 28, 2018
आपको बात दें कि राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) और एसपी उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने भाजपा पर ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों और दलितों के क्षेत्र में ईवीएम नहीं बदली जा रही है, यह सब भाजपा की साजिश है।
तबस्सुम हसन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कैराना में करीब 200 ईवीएम के खराब होने की शिकायत की है। उन्होंने एक-एक बूथ का ब्यौरा चुनाव आयोग को भेजा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App