अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कसा ये करारा तंज
अखिलेश ने कहा कि जो काकोरी शहीदों के नाम जाना जाता था वो अब डकैती के लिए जाना जाता है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 22 Jan 2018 2:21 PM GMT
समाजवादी पार्टी नेता जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि देते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि सूबे में अराजकता की स्थिति है। सूबे में लगातार संगीन घटनाएं हो रही हैं।
लखनऊ में भी बीहड़ जैसी वारदातें हो रही हैं। अखिलेश ने कहा कि जो काकोरी शहीदों के नाम जाना जाता था वो अब डकैती के लिए जाना जाता है। इसी तरह कन्नौज और मथुरा में भी घटनाएं हुई हैं , इन हालातों की जिम्मेदार योगी सरकार है। ये डकैतियों का नया भारत बनाना चाह रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: 'पद्मावत' की रिलीज पर रोक के लिए SC पहुंची राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार, कल होगी सुनवाई
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पहले कहा एक्सप्रेसवे में घोटाला है और नदी में घोटाला है। ऐसा सिर्फ परेशान करने के लिए कहते हैं। इसके साथ ही आजम खां की एसआईटी जांच और पूछताध की बात कह रहे है।
अखिलेश ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बाइक-कार पर सबसे महंगा टोल लगाने पर अखिलेश ने कहा क ऐसा सुना है कि अब जनेश्वर मिश्र पार्क में भी 10 रुपए का टिकट लगने जा रहा है। योगी सरकार का बस चले तो ये पैदल चलने वाले राहगीरों पर भी टैक्स लगा दें।
अखिलेश ने कहा कि जनेश्वर मिश्रा को छोटे लोहिया के नाम से जाना जाता है। हम सभी जनेश्वर और लोहिया के लोग हैं। हम उन्हीं की विचारधारा अपनाकर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का प्रयास कर रहे हैं।
अखिलेश मे यूपी दिवस के आयोजन को लेकर कहा कि चलो अच्छा है एक और त्योहार की शुरुआत हुई। अखिलेश ने कहा कि हमारी ये जानने की इच्छा है कि यूपी दिवस पर छुट्टी होगी या नहीं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story