Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने सीएम योगी पर कसा तंज, कहा- नोएडा दौरे का जल्द दिखेगा असर

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने सीएम योगी पर कसा तंज, कहा- नोएडा दौरे का जल्द दिखेगा असर
X

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा। इस दौरान अखिलेश ने सीएम योगी के नोएडा दौरे पर भी तंज कसा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में ठंड के मौसम में स्वेटर बंट जाने चाहिये थे लेकिन अब तक ऐसा हो ना सका। उन्होंने कहा कि जो सरकार स्वेटर नहीं दे पा रही हो उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है।

इसे भी पढ़ेंः अटल बिहारी से लेकर प्रणब मुखर्जी और मनमोहन समेत इन को खाली करना होगा सरकारी आवास

सरकार ने वादा किया था कि आलू के लिये सही कीमत दी जाएगी लेकिन पिछली आलू की फसल के लिये कोल्ड स्टोरेज का इंतजाम नहीं हुआ और फसल खराब हो गई। इसके बाद जब नई फसल आई उसकी कीमत नहीं दी जा सकी। अखिलेश ने कहा धान, आलू और गन्ना सभी प्रकार के किसानों का नुकसान हुआ लेकिन फसल बीमा के नाम पर किसी नुकसान की भरपाई नहीं की गई। इन सब से परेशान तमाम किसानों ने इस साल सबसे ज्यादा आत्महत्या की लेकिन सरकार ने इसके लिये कुछ नहीं किया।

जातिवाद की राजनीति का आरोप

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी के लोग खुद जातिवाद की राजनीति करते हैं और अपनी गलतियां छिपाने के लिये दूसरों पर जातिवादी होने का आरोप लगाते हैं। उन्होंने कहा कि हाल में बजट भी आने वाला है, सरकार डबल इंजन की है इसलिये योगी जी से मांग है कि वह केंद्र से प्रदेश के लिये ज्यादा पैसा लेकर आएं।

अखिलेश ने कहा कि योगी जी एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स लगा रहे हैं और हम पर आरोप लगाते थे कि यह एक्सप्रेस-वे अधूरा है। अखिलेश ने कहा कि अगर एक्सप्रेस-वे अधूरा था तो इसपर टोल टैक्स कैसे लगाया जा सकता है?

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story