योगी राज में उपेक्षा से नाराज हुए अखाड़ा परिषद के साधु-संत, कुंभ मेले में नहीं करेंगे शाही स्नान
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैए से नाराज अखाड़ों के साधुओं ने प्रयाग में अगले वर्ष लगने वाले कुंभ मेले में शाही स्नान नहीं करने का शुक्रवार को निर्णय किया।

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार के उपेक्षापूर्ण रवैए से नाराज अखाड़ों के साधुओं ने प्रयाग में अगले वर्ष लगने वाले कुंभ मेले में शाही स्नान नहीं करने का शुक्रवार को निर्णय किया। इससे देश-विदेश से शाही स्नान देखने के लिए कुंभ मेला आने वाले लोगों को मायूसी हो सकती है।
ये भी पढ़ें- अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं की तीसरी सूची की जारी, स्वामी चक्रपाणि और प्रमोद कृष्णम का नाम भी शामिल
यहां श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन (निर्वाण) में हुई अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की बैठक के बाद अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि हमने उज्जैन और नासिक की तरह प्रयाग में भी अखाड़ों के स्थाई निर्माण की मांग की थी जो अभी तक पूरी नहीं हुई।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने अब यह निर्णय किया है कि हम सरकार से कोई सुविधा नहीं लेंगे और अब हम लोग आगामी कुंभ में शाही स्नान नहीं करेंगे। मेला आने में केवल आठ नौ महीने रह गए हैं। इस अवधि में स्थायी निर्माण कैसे होंगे। महंत गिरि ने कहा कि हमें सरकार की ओर से कई बार आश्वासन मिला... माननीय मुख्यमंत्री जी ने वचन दिया था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App