ताजमहल को प्रदूषण से बचाने के लिए आगरा के छात्रों ने विकसित की ''नेक्सजेन'' सौर कार
‘नेक्सजेन'' नाम की इस कार की कीमत 50 हजार रूपए। इस कार को आगरा के एसीई कालेज आफ इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन के छात्रों ने तैयार किया है।

आगरा के एक इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों ने विश्वप्रसिद्ध ताजमहल के संरक्षण के लिए चार सीट वाली एक सौर कार विकसित की है जो कि 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति हासिल कर सकती है। कुछ खबरों के अनुसार बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते ताजमहल का रंग फीका पड़ रहा है।
‘नेक्सजेन' नाम की इस कार की कीमत 50 हजार रूपए। इस कार को आगरा के एसीई कालेज आफ इंजीनियरिंग एवं प्रबंधन के छात्रों ने पुनर्चक्रित एवं स्क्रैप सामग्री से तैयार किया है।
कालेज के अध्यक्ष संजय गर्ग ने पीटीआई से कहा कि कार ग्रामीण क्षेत्रों में इस्तेमाल करने के लिए पर्याप्त रूप से मजबूत है। गर्ग ने कहा कि ऐसे में जब पेट्रोल और डीजल से शहर में प्रदूषण बढ़ रहा है, इस सौर कार से वायु प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी।
परियोजना निदेशक एस अग्रवाल ने कहा कि हमारी सौर कार से प्रदूषण स्तर कम करने में काफी मदद मिल सकती है। इसका इस्तेमाल रात के समय भी किया जा सकता है क्योंकि इसमें एक बैट्री दी गई है।
छात्रों ने कहा कि विदेशों में एक या दो व्यक्तियों के बैठने के लिए सौर कार विकसित की गई है लेकिन उनकी उनकी कार में आसानी से चार व्यक्ति बैठ सकते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App