Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के वाइस चॉंसलर के आवास पर बदमाशों ने की तोड़फोड़

अलीगढ़ में बदमाशों ने वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला किया।

अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के वाइस चॉंसलर के आवास पर बदमाशों ने की तोड़फोड़
X

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की प्रतिकुलपति के आवासीय परिसर में कुछ बदमाशों ने घुसकर तोड़फोड़ की और जमकर उत्पात मचाया। बदमाशों ने वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों पर भी हमला कर दिया।

परिसर में घुसे बदमाशों ने प्रतिकुलपति तबस्सुम शहाब के घर की खिड़की का शीशा तोड़ डाला, लेकिन वे घर के अंदर दाखिल नहीं हो सके। जब तक पुलिस मौके पर पंहुचती बदमाश पहले ही वहां से भाग निकले।

इस घटना के चंद घंटे पहले विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से दो छात्रों को निलंबित कर दिया गया था। उसके कुछ देर बाद ही यह घटना सामने आई।

यह भी पढ़ेंः नोएडा ऑनलाइन फ्रॉड केस: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बढ़ी मुश्किलें, भाई भी लपटे में आया

दोनों छात्रों पर एएमयू परिसर में हिंसक गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप था। एएमयू की तरफ से जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक, कल रात हुई घटना के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

एएमयू के प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहिसिन खान ने बताया कि कल रात हुई घटना के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिए गए हैं। शुरूआती जांच में यह बात सामने आई है कि इस घटना को बाहर से आए हुए पेशेवर बदमाशों ने अंजाम दिया हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story