यूपीः बांदा में टाइल्स कारोबारी का अपहरण, दो लाख रुपये की नकदी भी ले गए बदमाश
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में आपराधिक मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब खबर है कि बांदा जिले के एक बिजनेसमैन का कथित तौर अपहरण कर लिया गया। बदमाश उन्हें अपनी कार में उठाकर ले गए।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 22 Sep 2018 6:39 AM GMT
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में आपराधिक मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब खबर है कि बांदा जिले के एक बिजनेसमैन का कथित तौर अपहरण कर लिया गया। बदमाश उन्हें अपनी कार में उठाकर ले गए।
Banda: A businessman was allegedly kidnapped from his showroom. Police says, 'accused took the victim in his own car. We are questioning the people who were present at the spot. Accused have also stolen cash of around Rs 2 lakh. Further investigation is underway' (21.9.18) pic.twitter.com/GZ8QxWTOou
— ANI UP (@ANINewsUP) September 21, 2018
उत्तर प्रदेश के बांदा में एक बिजनेसमैन नीलू सेंगर को कथित तौर पर उसके शोरुम से अपहृत कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी पीड़ित को अपनी कार में उठाकर ले गए। हम उन लोगों की जांच कर रहे हैं जो मौके पर मौजूद थे। आरोपियों ने करीब दो लाख रुपये की नकदी चुरा ली है। आगे की जांच चल रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बिजनेसमैन का टाइल्स का कारोबार है। वह रात करीब 11 बजे सर्किट हाउस के पास स्थित कारखाने में गए थे। यहां अचानक एक इनोवा कार रुपकी और बदमाश असलहे की नोक पर उन्हें अपनी कार में उठाकर ले गए। पुलिस ने जिले की सीमाओं की नाकेबंदी की है। मामले की जांच चल रही है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story