वृन्दावन : बार बालाओं के साथ डांस करने पर 36 लोग गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के मुथरा से सटी तीर्थनगरी वृन्दावन में हर प्रकार की नशाबंदी होने के बावजूद रविवार की रात एक होटल में आयोजित पार्टी में शराब पीने-पिलाने और बार बालाओं की मौजूदगी की सूचना पर वहां छापेमारी हुई।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 8 Oct 2018 3:23 PM GMT
उत्तर प्रदेश के मुथरा से सटी तीर्थनगरी वृन्दावन में हर प्रकार की नशाबंदी होने के बावजूद रविवार की रात एक होटल में आयोजित पार्टी में शराब पीने-पिलाने और बार बालाओं की मौजूदगी की सूचना पर वहां छापेमारी हुई।
इस दौरान पुलिस ने 36 लोगों को गिरफ्तार किया। होटल में यह पार्टी बिहार की एक कीटनाशक निर्माता कंपनी ने अपने नये उत्पाद लांच के अवसर पर दी थी।
पुलिस उपाधीक्षक (सदर) प्रीति सिंह ने बताया कि तीर्थनगरी होने के कारण वृन्दावन में पूर्ण नशाबंदी है। रविवार की रात कृपा रेजिडेन्सी होटल के प्रबंधक राजीव शांडिल्य ने पुलिस को सूचित किया कि उनके यहां एक कीटनाशक कंपनी के उत्पाद की लॉन्चिंग के लिए आयोजित पार्टी में कुछ लोग अश्लील डांस एवं शराब की पार्टी कर रहे हैं। इस सूचना पर होटल में छापा मारा गया।
उन्होंने आगे बताया कि वहां करीब 36 पुरुष एवं 6 बार बालाएं थीं। तीन दर्जन लोगों को पकड़ने के बाद निजी मुचलके पर छोड़ दिया। लड़कियों को आइंदा ऐसा न करने की चेतावनी देते हुए अच्छा चाल-चलन रखने के वादे पर समझा-बुझा कर छोड़ दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, होटल की बुकिंग ‘देना पेस्ट्रीसाइड कंपनी' ने एक उत्पाद लॉन्च करने के लिए कराई थी। पार्टी में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के कुल पांच दर्जन वितरक शामिल थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story