शाहजहांपुर हादसा : निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से अब तक 3 की मौत, 14 लोग घायल
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक निर्माणाधीन इंटर कॉलेज की इमारत का लेंटर गिरने की घटना में मारे गए लोगों की संख्या अब बढ़कर तीन हो गई है और 14 लोग घायल हैं।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक निर्माणाधीन इंटर कॉलेज की इमारत का लेंटर गिरने की घटना में मारे गए लोगों की संख्या अब बढ़कर तीन हो गई है और 14 लोग घायल हैं। घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं तथा पुलिस ने ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है।
जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी ने आज यहां बताया कि थाना आर सी मिशन क्षेत्र में बन रहे एक इंटर कॉलेज में रविवार दोपहर बाद लेंटर गिर जाने के कारण काम कर रहे मजदूर मलबे में दब गए। सोमवार सुबह मृतकों के परिजनों ने जिला अस्पताल के गेट पर जाम लगा दिया।
Latest visuals from Shahjahanpur where an under-construction building had collapsed yesterday. Three people have died in the incident till now. Rescue operation is underway. pic.twitter.com/WmhHde71BZ
— ANI UP (@ANINewsUP) October 14, 2018
उन्होंने शवों को पोस्टमार्टम हाउस जाने से भी रोक दिया। इसके बाद अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) वंदिता श्रीवास्तव मौके पर पहुंची और उन्होंने श्रम विभाग की ओर से तत्काल पचास हजार रुपये की सहायता एवं अन्य लाभ दिलाने का आश्वासन दिया, इसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला।
ये भी पढ़ें - केरल नन रेप केस: मुख्य आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल को मिले जमानत, कोर्ट ने रखी ये शर्तें
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने बड़ी मशक्कत के बाद 14 मजदूरों को निकाल कर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि इस हादसे में 3 मजदूरों मनोज शर्मा, परमेश्वर और विनय की मौत हो गई।
राहत और बचाव कार्य सोमवार सुबह 5 बजे तक चला। उन्होंने बताया कि घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं यह जांच अपर जिलाधिकारी प्रशासन वंदिता श्रीवास्तव कर रही हैं।
इसके अलावा भवन स्वामी वीरेंद्र पाल शाह, ठेकेदार राजीव कुमार समेत तीन लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों एवं घायलों को श्रम विभाग की ओर से आर्थिक सहायता दिलाई जा रही है। पुलिस ने आरोपी ठेकेदार राजीव कुमार को हिरासत में ले लिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App