बाराबंकी के बाद सीतापुर में जहरीली शराब का कहर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश में एकबार फिर जहरीली शराब ने कहर ढाया है। दो दिन पहले ही बाराबंकी में एक दर्जन से ज्यादा लोग जहरीली शराब पीने से काल के गाल में समा गए थे और अब सीतापुर में भी जहरीली शराब पीने से तीन लोगों के मरने का मामला सामना आया है।

उत्तर प्रदेश में एकबार फिर जहरीली शराब ने कहर ढाया है। दो दिन पहले ही बाराबंकी में एक दर्जन से ज्यादा लोग जहरीली शराब पीने से काल के गाल में समा गए थे। और अब सीतापुर में भी जहरीली शराब पीने से तीन लोगों के मरने का मामला सामना आया है।
महमूदाबाद के सैगनपुर गांव में पहले विजय कुमार नाम के व्यक्ति की अचानक मौत हो जाती है। उसका अन्तिम संस्कार आनन-फानन में कर दिया गया उसके तुरंत बाद गांव के ही सुमेरीलाल और विनोद कुमार की भी मौत हो जाती है।
अचानक तीन मौतों के बाद गांव में खलबली मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस सैगनपुर पहुंच गई और दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। घरवाले मौत को लेकर कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं। वहीं पुलिस भी मामले को करने में जुटी है।
गांव वालों की माने तो तीनों ने गांव में ही एक जगह कच्ची शराब पी थी जिसके बाद उन्हें दिखना बन्द होता गया। और थोड़ी ही देर में दम तोड़ दिया। बता दें कि बाराबंकी में भी दो दिन पहले जहरीली शराब पीने से एक साथ 12 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस इंस्पेक्टर और सीओ को लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App