बूंदी का लड्डू खाने से हुई 2 लोगों की मौत, 25 लोगों की हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के एटा में फूड पॉइसनिंग के कारण 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि इनकी तबीयत बूंदी के लड्डू खाने की वजह से खराब हुई।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 23 Jun 2018 1:21 PM GMT
उत्तर प्रदेश के एटा में फूड पॉइसनिंग के कारण 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 लोग अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि इनकी तबीयत बूंदी के लड्डू खाने की वजह से खराब हुई।
घटना एटा के नयागांव थाना क्षेत्र के नगला वितरा गांव की है, जहां एक घर में कलश यात्रा का आयोजन किया गया था। इसी दौरान बूंदी का लड्डू खाने के बाद कुछ लोगों की तबीयत बिगड़ गई।
लड्डू खाने के बाद बिमार हुए लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान के दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मरने वालों में एक 70 वर्षीय महिला और एक बच्चा है।
2 dead, more than 25 people admitted to a hospital in critical condition due to food poisoning after eating at a family gathering in Etah, this morning.
— ANI UP (@ANINewsUP) June 23, 2018
घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने लड्डू को जब्त कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल प्रभाव से मामले की जांच में जुट गई है।
एटा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय अग्रवाल ने बताया कि बासी लड्डू होने और तेड गर्मी की वजह से तबीयत बिगड़ी होगी। बासी खाने से बच्चों के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि जांच के लिए हमने स्वास्थ्य विभाग की टीम भी भेज दी है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story