महाराजगंज में 10वीं क्लास का पेपर लीक, ऐसा आया सामने पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में हाईस्कूल का विज्ञान का पेपर परीक्षा शुरू होने से पहले ही देर रात लीक हो गया।

उत्तर प्रदेश में परीक्षा के दौरान नकल पर नकेल कसने वाली योगी सरकार को बड़ा झटका लगा है। महाराजगंज में बीती रात 10वीं क्लास का विज्ञान का पेपर लीक हो गया।
इसे भी पढ़ेंः अक्षय की पैडमैन का असर, सभी सरकारी स्कूलों में लगेगी सेनिटरी नैपकिन मशीन, ये है कीमत
जिला विद्यालय निरीक्षक ने मारा छापा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जानकारी मिलते ही जिला विद्यालय निरीक्षक स्कूल के लिए रवाना हुए और जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पेपर और स्कूल कोड मिलान के बाद पता चला कि पेपर देवलाली कन्या इंटर कॉलेज से लीक हुआ है।
तीन पर केस दर्ज
इसके बाद जांच टीम ने प्रबंध करने वासले अधिकारी समेत तीन क्लास निरीक्षकों पर केस दर्ज कर दिया है। जांच के बाद अधिकारियों ने कहा कि पेपर आउट हुआ है। पेपर और स्कूल कोड मिलान से पूरी तस्वीर साफ हो गई है। जांच अधिकारियों की टीम ने पेपर को रद्द कर रातों रात नया पेपर बनवाने की बात कही है। कहा कि पेपर मंगलवार को ही होगा।
इसे भी पढ़ेंः सीएम नीतीश ने जापान के पीएम को दिया बिहार आने का न्योता, ये है वजह
ऐसे हुआ खुलासा
बता दें कि महाराजगंज के नटवा चौराहे पर एक दुकानदार लीक पेपर की फोटोकॉपी कर 500 रुपये में बेच रहा था। जिसके बाद इसकी सूचना अधिकारियों को मिली तो उन्होंने यहां छापा मारा और अपनी आगे की जांच शुरू कर दी। आज सुबह साढ़े 7 बजे से हाईस्कूल विज्ञान की परीक्षा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App